पंचतंत्र की कहानी: बोलती गुफा
दोस्तों बच्चों को कहानी सुना बहुत अच्छा लगता है आज हम लाए हैं ऐसे ही एक मजेदार कहानी… जंगल में एक बूढ़ा शेर मारा-मारा फिर रहा था। बुढ़ापे के कारण उसका शरीर कमज़ोर हो चुका था और यही वजह थी कि कई दिनों से उसे खाना भी नसीब नहीं हुआ था। बुढ़ापे के कारण वह शिकार नहीं कर पाता था। कोई भी जानवर उसके हाथ नहीं आ रहा था। छोटे-छोटे जानवर भी उसे चकमा देकर भाग जाते थे।
एक बार वह भटकते-भटकते बहुत थक गया तो एक जगह पर रुककर सोचने लगा कि ऐसे कैसे काम चलेगा, क्या करूं ? किधर जाऊं? कैसे अपना पेट भरूं ? इस तरह तो मैं मर जाऊंगा। पंचतंत्र की कहानी: बोलती गुफा
यह भी पढ़ें- 1. एकता में शक्ति कहानी power in unity story 2. राजा व मूर्ख बंदर की कहानी हिंदी और इंग्लिश में
वह पूरा दिन जंगल में भटकता रहा, लेकिन उसे एक भी शिकार नहीं मिला। भटकते-भटकते शाम हो गई और भूख से उसकी हालत खराब हो चुकी थी। तभी उस शेर को एक गुफा दिखी। शेर ने सोचा कि क्यों न इस गुफा में बैठकर इसके मालिक का इंतजार किया जाए और जैसे ही वो आएगा, तो उसे मारकर वहीं अपनी भूख मिटा लेगा। यह सोचते ही शेर दौड़कर उस गुफा के अंदर जाकर बैठ गया।
शेर के कुछ देर इंतजार करने के बाद गुफा का स्वामी एक सियार आ गया। शेर के पैरों के निशान देख वह बहुत डर गया और सोचने लगा कि आज तो मैं नहीं बचूंगा। गुफा में मौजूद शेर अवश्य ही खा जायेगा।
सियार ने सोचा कि शेर अंदर है या नहीं इसका पता कैसे लगाया जाये। अंत में उसे एक उपाय सुझा। उपाय के अनुसार उसने गुफा को आवाज लगाना शुरू कर दिया और कहने लगा – “हे गुफा क्या मैं अंदर आ सकता हूँ ?” सियार ने इस प्रकार 2-3 बार कहा। फिर बोला रोजाना जब मैं वापस आता था तो तुम मेरा स्वागत करती थी लेकिन क्या तुम मुझसे नाराज हो? अगर तुम मुझसे नाराज हो तो मैं चला जाता हूं। जब शेर ने सुना कि सियार तो जा रहा है, तो उसके मन में आया अगर सियार चला गया तो मैं भूखा ही रह जाऊंगा।
अंदर बैठे शेर सोचा कि अवश्य ही यह गुफा सियार के आते ही उसे खतरे के बारे में बता देती है। परन्तु आज मेरे डर से नहीं बोल रही इसलिए मै ही सियार को गुफा की आवाज में अंदर बुलाता हूँ शेर कहता है – “स्वामी अंदर आ जाओ यहाँ कोई खतरा नहीं।” यह सुनते ही सियार को विश्वाश हो गया कि अंदर तो शेर है। इस आवाज को सुनते ही सियार को पता चल गया कि शेर अंदर ही बैठा है। वो तेजी से अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। पंचतंत्र की कहानी: बोलती गुफा
शिक्षा-
मुश्किल परिस्थिति में भी बुद्धि से काम लिया जाए, तो उसका हल निकल सकता है।
Story of Panchatantra: Talking Cave in English
An old lion was roaming around in the forest. Due to old age, his body had become weak and this was the reason why he had not been able to eat for many days. Due to old age he was unable to hunt. He could not get any animal. Even small animals would dodge him and run away.
Once he got very tired of wandering, so he stopped at a place and started thinking How will this work, What should I do? Where should I go? How do I fill my stomach? This is how I will die. He wandered in the forest the whole day but did not find a single victim. While walking it was evening and his condition had worsened due to hunger.
Then the lion saw a cave. The lion thought why not sit in this cave and wait for its owner as soon as he came, he would kill him and satisfy his hunger. Thinking this, the lion ran and sat inside the cave. After the lion waited for some time, a jackal, the owner of the cave, came. Seeing the lion’s footprints, he became very scared and started thinking that he would not survive today.
The lion present in the cave will eat it. The jackal wondered how to find out whether the lion was inside or not. Finally suggest a solution. As per the solution, he started calling the cave and said – “Hey cave, can I come inside?” The jackal said this 2-3 times. The lion sitting inside thought that this cave informed the jackal about the danger as soon as he came. But today she is not speaking due to fear of me, so I call the jackal inside in the voice of the cave.
The lion says – “Master, come inside, there is no danger here.” On hearing this the jackal became convinced that there was a lion inside. As soon as the jackal listened to this sound, he came to know that the lion was sitting inside. He quickly ran away from there to save his life.
Education- Even in difficult situations, if intelligence is used, a solution can be found.