हार की जीत – कहानी (victory of defeat story)
जब हम किसी बच्चे को कोई अच्छी बात बताना चाहते हैं तो उसे किसी कहानी के माध्यम से ही उदाहरण देकर समझाते हैं क्योंकि छोटे बच्चे कहानी के माध्यम से ही अच्छे और बुरे में पहचान कर पाते हैं। तो दोस्तों! आज हम ऐसी ही एक कहानी के बारे में पढ़ेंगे जिसमें बताया गया है। हमें किसी को धोखा नहीं देना चाहिए, क्योंकि परोपकारी और सज्जनों की सदा जीत होती है। हार की जीत कहानी (victory of defeat story)
बाबा भारती को अपने घोड़े को देखकर वही आनंद प्राप्त होता था जो एक मां को अपने बेटे को और एक किसान को अपने लहलहाते खेत को देखकर प्राप्त होता है। बाबा भारती अपने घोड़े को ‘सुल्तान‘ कहकर पुकारते थे वे उसकी देखभाल स्वयं करते थे। उनके घोड़े के समान सुंदर व बलवान घोड़ा उस इलाके भर में न था।
उन्होंने अपना रुपया- पैसा, जमीन जायदाद सब कुछ त्याग दिया था। वह गांव के बाहर एक छोटे से मंदिर में रहते थे। भगवत भजन से जो समय बचता, वह घोड़े को अर्पण हो जाता। वे सोचते थे- “मैं घोड़े के बिना नहीं रह सकता।” वे घोड़े की चाल पर लट्टू थे। प्रतिदिन सुल्तान पर चढ़कर आठ दस मील का चक्कर जरूर लगाते थे।
उसी इलाके में खड़गसिंह नाम का एक प्रसिद्ध डाकू रहता था। उसका नाम सुनकर लोग थर – औथर कांपते थे। खड़गसिंह ने भी घोड़े की प्रशंसा सुनी तो वह बाबा भारती के घोड़े को देखने के लिए बेचैन हो उठा और एक दिन दोपहर में बाबा भारती के पास पहुंच गया। बाबा भारती ने पूछा- “खड़गसिंह क्या हाल है? कहो, इधर कैसे आ गए?”
“आपके घोड़े सुल्तान की चाह इधर खींच लाई, मैंने बड़ी प्रशंसा सुनी है। सुना है, देखने में बड़ा सुंदर है”, खड़गसिंह ने उत्तर दिया।
बाबा भारती खड़गसिंह को लेकर अस्तबल में पहुंचे। बाबा ने घोड़ा दिखाया तो खड़गसिंह घोड़े को आश्चर्य से देखता रह गया। उसने अपने जीवन में ऐसा बांका घोड़ा नहीं देखा था। उसने सोचा कि ऐसा घोड़ा तो मेरे पास होना चाहिए। जाते-जाते उसने बाबा भारती से कहा- “बाबाजी, मैं यह घोड़ा आपके पास नहीं रहने दूंगा।”
यह सुनकर बाबा भारती डर गए। उन्हें रात में नींद नहीं आती थी। वह दिन-रात अस्तबल की रखवाली करने लगे। कई मास बीतने के बाद भी जब खड़गसिंह नहीं आया तो बाबा भारती निश्चिंत हो गए।
एक दिन की बात है बाबा भारती संध्या के समय घोड़े पर सवार होकर घूमने जा रहे थे, तभी उनके कानों में आवाज पड़ी- ” ओ बाबा! इस कंगले की बात सुनते जाना।” बाबा भारती ने मुड़कर देखा, एक अपाहिज वृक्ष की छाया में पड़ा कराह रहा था।
वह उसके पास पहुंचे और बोले- ” क्यों तुम्हें क्या कष्ट है?” अपाहिज बोला- “बाबा, मैं दुखिया हूं, मुझ पर दया करो। रामवाला यहां से तीन मील दूर है, मुझे वहीं पर जाना है। घोड़े पर चढ़ा लो, परमात्मा भला करेगा।”
“वहां तुम्हारा कौन है?”
“दुर्गादत्त वैध का नाम तो आपने सुना होगा। मैं उनका सौतेला भाई हूं”, अपाहिज बोला ।
बाबा भारती ने घोड़े से उतरकर अपाहिज को घोड़े पर बिठा लिया और स्वयं उसकी लगाम पकड़कर धीरे-धीरे चलने लगे। अचानक बाबा भारती के हाथ से लगाम छूट गई और उन्होंने देखा कि अपाहिज घोड़े को दौड़ाए लिए जा रहा है। उनके मुख से भय, आश्चर्य और निराशा मिश्रित चीख निकल गई। वह अपाहिज डाकू खड़गसिंह था।
बाबा भारती थोड़ी देर चुप रहे, फिर पूरे बल से चिल्लाकर बोले- “जरा ठहर जाओ।”
खड़गसिंह ने कहा, “बाबा,अब यह घोड़ा नहीं दूंगा।”
बाबा ने कहा, “परंतु एक बात सुनते जाओ।” खड़क सिंह रुक गया। बाबा भारती उसके पास जाकर बोले- “यह घोड़ा तो तुम्हारा हो चुका है, वापस करने की बात नहीं करूंगा। परंतु खड़गसिंह, मैं तुमसे एक प्रार्थना करता हूं, उसे अस्वीकार ना करना, नहीं तो मेरा दिल टूट जाएगा।”
“बाबाजी आज्ञा कीजिए, मैं तो आपका दास हूं, केवल घोड़ा ना दूंगा”, खड़गसिंह बोला।
बाबा भारती ने कहा- “मेरी प्रार्थना केवल यही है कि इस घटना को किसी के सामने प्रकट न करना।”
खड़गसिंह आश्चर्य में पड़ गया। उसकी समझ में कुछ नहीं आया तो उसने बाबा भारती से पूछा- “बाबाजी, इससे आपको क्या डर है?”
बाबा भारती ने उत्तर दिया- “यदि इस घटना का पता लोगों को चल जाएगा तो कोई भी व्यक्ति किसी गरीब दुखिया पर विश्वास नहीं करेगा।”
इतना कहकर बाबा भारती चले गए, परंतु उनके शब्द खड़गसिंह के कानों में गूंज रहे थे। उसने सोचा, “बाबा भारती के कैसे ऊंचे विचार और कैसा पवित्र भाव है! उन्हें केवल इस बात का ख्याल है कि कहीं लोग गरीबों पर विश्वास करना ना छोड़ दें। ऐसा मनुष्य, मनुष्य नहीं देवता के समान है।”
खड़गसिंह की आंखों में आज नींद नहीं थी। रात के अंधकार में वह बाबा भारती के यहां पहुंचा। उसने सुल्तान को अस्तबल में बांध दिया और स्वयं सावधानी से बाहर निकल आया। इस समय उसकी आंखों में लेकर आंसू थे।
सूर्योदय से पूर्व ही बाबा भारती उठे। उन्होंने स्नान किया और उसके पश्चात इस प्रकार चलने लगे, जैसे कोई स्वप्न में चल रहा हो, उनके पांव अस्तबल की ओर बढ़े, परंतु फाटक पर पहुंच कर उनको अपनी भूल प्रतीत हुई। वह निराश मन से वहीं रुक गए।
यह भी पढ़ें- 1. एकता में शक्ति कहानी power in unity story 2. बंदर और मगरमच्छ की कहानी
लेकिन घोड़े ने अपने स्वामी के पांवों की चाप को पहचान लिया और वह जोर से हिनहिनाया। बाबा भारती आश्चर्य और प्रसन्नता से अंदर की ओर दौड़े और घोड़े को देख कर उसके गले से लिपट कर इस प्रकार रोने लगे मानो कोई पिता बहुत दिनों से बिछड़े हुए अपने पुत्र से मिल रहा हो। फिर वह संतोष पूर्वक बोले-
“अब कोई गरीबों की सहायता से मुंह नहीं मोडे़गा ।”
शिक्षा ( moral of the story)-
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें किसी भी चीज को पाने के लिए सामने वाले का विश्वास नहीं तोड़ना चाहिए। हमें जीवन में किसी को भी धोखा नहीं देना चाहिए। हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि परोपकारियों और सज्जनों की हमेशा जीत होती है।

हार की जीत – कहानी (victory of defeat story)
Victory of defeat story in english
Baba Bharti used to get the same pleasure on seeing his horse as a mother gets on seeing her son and a farmer on seeing his blooming field. Baba Bharti used to call his horse as ‘Sultan’, he used to take care of it himself. There was no horse as beautiful and strong as his horse in that area.
He had given up all his money, land and property. He lived in a small temple outside the village. The time that was saved from Bhagwat Bhajan, would have been offered to the horse. They used to think- “I cannot live without a horse.” They were hooked on the horse’s gait. Every day he used to take a round of eight to ten miles on the Sultan.
A famous dacoit named Kharag Singh lived in the same area. People used to tremble on hearing his name. When Kharag Singh also heard the praise of the horse, he became restless to see Baba Bharti’s horse and one day in the afternoon reached Baba Bharti. Baba Bharti asked – “How is Kharag Singh? Tell me, how did you come here?”।
“The desire of your horse Sultan pulled here, I have heard great praise. I have heard, it is very beautiful to look at”, replied Kharag Singh.
Baba Bharti reached the stable with Khadag Singh. When Baba showed the horse, Khadag Singh kept looking at the horse with surprise. He had never seen such a dandy horse in his life. He thought that I must have such a horse. While leaving, he said to Baba Bharti – “Babaji, I will not let this horse stay with you.”।
Baba Bharti got scared after hearing this. He could not sleep at night. He started guarding the stables day and night. Even after several months, when Khadag Singh did not come, Baba Bharti became relaxed.
It was a matter of one day that Baba Bharti was going for a ride on a horse in the evening, when a voice rang in his ears – “O Baba! Keep listening to the words of this pauper.” Baba Bharti turned and saw a crippled man lying in the shade of a tree, moaning.
He reached to him and said – “Why are you suffering?” The handicapped said – “Baba, I am sad, have mercy on me. Ramwala is three miles away from here, I have to go there. Get on the horse, God will do good.”
“Who’s your there?”
“You must have heard the name of Durgadatta Vaidya. I am his half-brother”, said the handicapped.
Baba Bharti got down from the horse and made the handicapped person sit on the horse and started walking slowly by holding its reins. Suddenly Baba Bharti lost the reins and saw that the crippled horse was being made to run. A mixed scream of fear, surprise and despair came out of his mouth. He was a crippled dacoit Khadag Singh.
Baba Bharti remained silent for a while, then shouted with full force – “Stay for a while.”
Khadag Singh said, “Baba, now I will not give this horse.”
Baba said, “But keep listening to one thing.” Kharag Singh stopped. Baba Bharti went to him and said – “This horse is yours, I will not talk about returning it. But Kharag Singh, I request you, do not reject , Do it, otherwise my heart will break.”
“Babaji please order, I am your slave, I will not give only horse”, said Kharag Singh.
Baba Bharti said- “My only prayer is that do not reveal this incident to anyone.”
Kharag Singh was surprised. When he did not understand anything, he asked Baba Bharti – “Babaji, what are you afraid of?”
Baba Bharti replied – “If people will know about this incident, then no one will believe any poor person.”
Saying this, Baba Bharti went away, but his words were echoing in Kharag Singh’s ears. He thought, “Baba Bharti has such high thoughts and what a pure spirit! He only cares that people should not stop believing in the poor. Such a man is not a human, he is like a deity.”
There was no sleep in Kharag Singh’s eyes today. He reached Baba Bharti’s place in the dark of night. He tied the Sultan in the stable and himself came out carefully. At this time there were tears in his eyes.
Baba Bharti got up before sunrise. He took a bath and then started walking like someone walking in a dream, his feet moved towards the stables, but on reaching the gate he realized his mistake. He stopped there with a disappointed heart.
But the horse recognized the arc of its master’s feet and neighed loudly. Baba Bharti ran inside with surprise and happiness and seeing the horse started crying hugging its neck as if a father is meeting his son who has been separated for a long time. said in advance
“Now no one will turn away from helping the poor.”
–Sudarshan
Moral of the story-
हार की जीत कहानी (victory of defeat story)
This story teaches us that we should not break the trust of the person in front of us to get anything. We should not cheat anyone in life. We should always remember that philanthropists and gentlemen always win.
Read more post.