राजा व मूर्ख बंदर की कहानी हिंदी और इंग्लिश में
दोस्तों! कहावत है कि मूर्ख दोस्तों की बजाए समझदार शत्रु अच्छा है। आज हम इसी कहावत के अनुसार एक कहानी लिखने जा रहे हैं उम्मीद है आपको अवश्य ही पसंद आएगी।
एक बार एक राजा था। उसे जानवरों से बहुत प्यार था। उसने कई सारे जानवर पाल रखे थे हाथी, घोड़ा, बंदर, तोता आदि। वह सभी जानवरों से बहुत प्यार करता था, लेकिन उन सभी जानवरों में बंदर उसे बहुत ही ज्यादा प्यारा था। उस के दरबार में बंदर को हर जगह आने – जाने की अनुमति थी।

कोई भी सिपाही उस बंदर को कहीं जाने से नहीं रोकता, बंदर भी इस बात से बहुत ज्यादा इतराता कि सभी जानवरों से, सभी सैनिकों से ज्यादा राजा बंदर पर विश्वास करता है। बंदर राजा का इतना विश्वास पात्र बन चुका था कि राजा जब आराम करता तो बंदर उसकी देखभाल करता था।
एक दिन दोपहर का समय था राजा आराम कर रहा था। बंदर पंखे से राजा की हवा कर रहा था। तभी एक मक्खी राजा के बदन पर भिनभिनाने लगी। बंदर तेज से पंखा झलने लगा, लेकिन मक्खी कभी राजा की नाक पर तो कभी राजा के पैर पर कभी राजा की गर्दन पर, उड़ने लगी। बंदर बार-बार मक्खी को उड़ाता लेकिन मक्खी लौटकर फिर से राजा के ऊपर आ जाती।
यह भी पढ़ें – 1. सोने का अंडा लालची किसान की कहानी 2. हार की जीत कहानी (victory of defeat story)
इस बार बंदर ने मक्खी को मजा चखाने की सोची। उसने पास में रखी राजा की तलवार उठा ली। और मन ही मन सोचने लगा इस छोटी सी मक्खी की इतनी हिम्मत कि यह मेरे महाराज के ऊपर इधर-उधर बैठ रही है। इस बार मक्खी राजा की गर्दन पर आकर बैठ गई। बंदर ने गुस्से में तलवार उठाकर मक्खी को मारना चाहा मक्खी तो उड़ गई लेकिन राजा की गर्दन कट गई।
और राजा की मृत्यु हो गई। अगर राजा ने बंदर की अपेक्षा किसी समझदार व्यक्ति को अपना विश्वास पात्र बनाया होता तो आज राजा की मृत्यु नहीं होती। इसलिए कहते हैं कि मूर्ख मित्र बनाने से अच्छा है कि आपका समझदार दुश्मन हो।
शिक्षा- इस कहानी राजा व मूर्ख बंदर की कहानी हिंदी और इंग्लिश में से हमें क्या शिक्षा मिलती है मूर्ख मित्र से हमेशा सावधान रहें क्योंकि वह आपको आपके दुश्मन से भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।
story of the king and the foolish monkey in English
Once there was a King. He loved animals very much. He kept many animals like elephant, horse, monkey, parrot etc. He loved all the animals very much, but among all those animals, the monkey was very dear to him. The monkey was allowed to go everywhere in his court.
No soldier stops the monkey from going anywhere, the monkey also takes great pride in the fact that the king trusts the monkey more than all the animals, more than all the soldiers. The monkey had become so trustworthy of the king that the monkey used to take care of him when the king rested.
One day it was afternoon, and the king was resting. The monkey was fanning the king. Then a fly started buzzing on the king’s body. The monkey started blowing the fan very fast, but the fly flew sometimes on the king’s nose, sometimes on the king’s feet, and sometimes on the king’s neck. The monkey used to blow away the fly repeatedly, but the fly would return again and again to the king.
This time the monkey thought of giving the fly a taste. He picked up the king’s sword kept nearby. And my mind started thinking that this little fly has so much courage that it is sitting here and there on my Maharaj. This time the fly came and sat on the king’s neck. In anger, the monkey raised the sword and wanted to kill the fly, the fly flew away but the king’s neck was cut.
And the king died. If the king had made someone wiser than a monkey his confidant, the king would not have died today. That’s why it is said that it is better to have a smart enemy than to have a foolish friend.
Education- What lesson do we get from this story of the king and the foolish monkey? Always beware of a foolish friend because he can harm you more than your enemy.