दोस्तों आपको अगर चमकदार बेदाग त्वचा चाहिए तो बेसन का प्रयोग इस प्रकार करें…..
बेसन के त्वचा पर असर की बात करें तो यह एक्सेस ऑयल को हटाता है जिससे चेहरे पर चिपचिपाहट नजर नहीं आती।बेसन से चेहरे की ऊपरी परत पर जमी गंदगी हट जाती है। इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है और डेड स्किन सेल्स छूटती हैं, साथ ही बेसन स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है। बेसन को चेहरे पर मला जाए तो चेहरे से अनचाहे बाल निकल जाते हैं और त्वचा मुलायम बनती है।

बेसन और हल्दी स्क्रब-
2 बड़े चम्मच बेसन को 1/2 चम्मच हल्दी के साथ मिलाएं।पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में दूध या दही मिलाएं।
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और स्टाइल करें, 10 मिनट फिर अपने चेहरे पर इसे लगा रहने दे पानी से धो लें। सदा पानी से चेहरा धोने के बाद गुलाब जल और एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मालिश कर लें इस पैक को हफ्ते में तीन दिन लगाएंगे तो चेहरा एकदम चमक उठेगा।
बेसन और शहद का स्क्रब-
2 बड़े चम्मच बेसन में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।चाहें तो नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला लें।अपने चेहरे पर मालिश करेंइस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगा कर छोड़ दे एफआईआर हल्की मालिश करते हुए चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें उसके खराब मॉइस्चराइजिंग क्रीम या एलोवेरा जेल चेहरे पर लगा ले चेहरे पर गजब की चमक आएगी।
बेसन, दही और काफी का स्क्रब-
2 बड़े चम्मच बेसन को 1 बड़े चम्मच दही के साथआधा चम्मच कॉफी पाउडर। इस पेस्ट को अच्छे से मिला कर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें 10 मिनट मसाज करने के बाद चेहरे पर इस पेस्ट को लगा रहने दें 15 मिनट खराब हल्के हाथ से रगड़ते हुए इस पेस्ट को चेहरे से हटा दें वाह सदा पानी से चेहरा धो लें तथा चेहरे पर गुलाब जल और एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दें इस पैक को हफ्ते में तीन दिन करने से चेहरे से डैड स्किन और झाइयाँ बहुत जल्दी हट जायेगी।
चेहरे पर बेसन लगाने के तरीके और फायदे

तैलीय त्वचा के लिए पेक-
मुल्तानी मिट्टी, जिसे कॉस्मेटिक मिट्टी के रूप में भी जाना जाता है, त्वचा के अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने और उसमें मौजूद सभी विषाक्त (विष से युक्त) अशुद्धियों को दूर करने में अच्छी है। यह त्वचा को ठंडक और आराम भी देता है। बेसन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक त्वचा के रक्त संचार को और बेहतर बनाता है। इसके लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें एक चम्मच बेसन लें मिश्रण के लिए गुलाब जल लें। सभी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें सादा पानी से चेहरा कर मॉइस्चराइज़ करें । सर्वोत्तम परिणामों के लिए इसे सप्ताह में दो बार प्रयोग करें।
चेहरे पर बेसन लगाने के तरीके और फायदे
चेहरे पर बेसन के फेस पैक के फायदे-
बेसन के फेस पैक चेहरे पर लगाने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा और त्वचा मुलायम बनेगी इससे चेहरे की त्वचा टाइट होगी, जिससे एजिंग के लक्षण कम होंगे डेड स्किन साफ करने में यह फेस पैक बहुत लाभकारी है, यह त्वचा को जीवंत बनाता है मुंहासों को ठीक करने में यह फेस पैक लाभकारी है यह आपकी त्वचा की रंगत में सुधार करके, दाग-धब्बे, कालापन आदि साफ करता है और त्वचा में ग्लो लाता है।
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आर्टिकल के बारे में अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में बताएं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद।