शेर और चतुर खरगोश की कहानी

शेर और चतुर खरगोश की कहानी  

<yoastmark class=

हेलो!  बच्चों आज हम लाए हैं आपके लिए एक मजेदार कहानी इसका नाम है” चतुर खरगोश और शेर की कहानी”… एक जंगल में एक शेर रहता था। वह हर दिन बेवजह बहुत सारे जानवरों को मारता, अपना पेट भरने लायक मांस खाता और बाकी मरे जानवरों को छोड़ देता। शेर की इस बर्बरता के कारण जंगल के सभी जानवर बहुत डरे हुए और परेशान रहते।

        एक दिन सभी जानवरों ने मिलकर एक फैसला लिया कि सभी जानवर एकत्रित होकर शेर के पास चलें और उससे विनती की जाए कि वह ऐसे पूरे जंगल में आतंक  ना मचाए शेर के पास भोजन के रूप में रोजाना एक जानवर भेजा जाएगा। सभी जानवर मिलकर शेर के पास गए और शेर के सामने अपनी बात रखी। शेर ने भी खुशी-खुशी यह बात मान ली क्योंकि उसे अब मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जानवरों के पीछे दौड़ना नहीं पड़ेगा।   

     अब सभी जानवर बारी-बारी से एक जानवर का चुनाव करते और उसे शेर की भूख मिटाने के लिए शेर की गुफा मे भेज देते ।

यह भी पढ़ें-  1. पंचतंत्र की कहानी: बोलती गुफा    2. राजा व मूर्ख बंदर की कहानी हिंदी और इंग्लिश में

एक दिन जंगल में एक छोटे खरगोश को चुना गया। खरगोश बहुत चालाक था। उसने एक उपाय सोचा। वह शेर के पास बहुत देर बाद पहुँचा। शेर गुस्से में था। शेर ने दहाड़कर पूछा- “इतनी देर से क्यों आए हो ? और तुम इतने छोटे हो कि मेरी भूख भी नहीं मिटेगी।” खरगोश बोला- “महाराज जब मैं आपके पास आ रहा था तो मुझे दूसरे शेर ने पकड़ लिया था ।

         बहुत मुश्किल से बचकर आपके पास आया हूँ। मैंने दूसरे शेर से कहा कि मैं अपने राजा के पास जा रहा हूँ, मगर उसने मेरी बात नहीं मानी और कहने लगा इस जंगल का राजा सिर्फ मैं हूँ और कोई नहीं। मैं बड़ी मुश्किल से बच कर आपके पास पहुँचा हूँ, महाराज !” यह सुनकर शेर बोला- “इस जंगल का राजा सिर्फ मैं हूँ और कोई नहीं। खरगोश की यह बात सुनकर शेर गुस्से से लाल पीला हो गया। 

और वह बोला- चलो मुझे उस दूसरे शेर के पास ले चलो। मैं अभी उसे बताता हूं कि जंगल का राजा कौन है? ” खरगोश शेर को एक बड़े कुएँ के पास ले गया और बोला-“वह दूसरा शेर इसी में रहता है।” शेर ने कुएँ में झाँका। उसे अपनी परछाई नजर आई। उसे लगा, कोई दूसरा शेर है। उसने दहाड़ना शुरू किया तो उसे अपनी आवाज वापस सुनाई दी, शेर को लगा, दूसरा शेर भी दहाड़ रहा है। उसने कुएँ में छलांग लगा दी। शेर मर गया।

        खरगोश ने चालाकी से अपनी और सभी जंगल के जानवरों की जान बचा ली। जंगल के सभी जानवर खरगोश की समझदारी पर बहुत खुश हुए।

शिक्षा –सही समय पर अगर बुद्धि से काम लिया जाए, तो हम बड़ी से बड़ी कठिनाई का सामना कर सकते हैं।

बच्चों आपको यह कहानी कैसी लगी अगर आपको कहानी अच्छी लगी हो तो ऐसी ही मजेदार कहानी पढ़ने के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब करें और अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य दें। 

Read More Posts –

Leave a Comment

error: Content is protected !!